
सरहद से पकड़े संदिग्ध से पूछताछ जारी, सुरक्षा एजेंसियां खंगाल रही पाकिस्तानी कनेक्शन, यूपी निवासी है चंद्रपाल






जैसलमेर। जैसलमेर से सटी भारत-पाक सरहद के शाहगढ़ इलाके में घूमते एक संदिग्ध के पकड़े जाने के मामले में उससे पूछताछ जारी है। संयुक्त जांच कमेटी (जेआईसी) में जिले में काम कर रही सभी सुरक्षा एजेंसियों की जांच चल रही है। दरअसल शनिवार को शाहगढ़ इलाके से ग्रामीणों ने एक संदिग्ध को घूमते पकड़ा था और सीमा सुरक्षा बल के हवाले किया था। क्चस्स्न ने शाहगढ़ थाना पुलिस को सौंपा, जहां से पुलिस ने उसकी जांच के लिए उसको सुरक्षा एजेंसियों के सुपुर्द किया। हालांकि उसने अपना नाम चंद्रपाल निवासी उत्तर प्रदेश बताया है, लेकिन जैसलमेर आने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाने से उसकी जांच की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से चन्द्र्पाल यूपी का रहने वाला है और सरहदी प्रतिबंधित एरिया में घूमते ग्रामीणों ने उसको पकड़ कर सीमा सुरक्षा बल के हवाले किया था। सीमा सुरक्षा बल की 173 बटालियन ने उसकी जांच करके उसको शाहगढ़ थाना पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने पड़ताल के बाद संयुक्त जांच कमेटी के हवाले किया। सोमवार को संदिग्ध लग रहे चंद्रपाल से पूछताछ हुई। बताया जा रहा है कि उसके सरहदी इलाकों तक आने के कारणों और सहयोगियों के बारे में भी पड़ताल की जा रही है।
शाहगढ़ इलाके से पकड़ा संदिग्ध को
भारत-पाकिस्तान सीमा पर शाहगढ़ इलाके से बिना अनुमति पाए गए संदिग्ध को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है। फिलहाल संदिग्ध अपना नाम चंद्रपाल उम्र 45 साल और यूपी का निवासी ही बता रहा है। जैसलमेर आने को लेकर वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा है। यूपी निवासी व्यक्ति भारत-पाकिस्तान सीमा कैसे पहुंचा और उसकी मदद किसने की। इन सब बातों को लेकर उसकी जांच जारी है।


