Gold Silver

1 रुपए में चलेगा इंटरनेट, जियो देगा सबसे सस्ता मोबाइल रिचार्ज

जियो ने 1 रुपए वाला प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में आपको 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 100MB डेटा मिलेगा। ये प्लान जियो के मोबाइल ऐप पर दिख रहा है। इसे पैक वैल्यू सेक्शन में Other Plans में लिस्ट किया गया है।

10 रुपए में ले सकेंगे 1GB डेटा
इस प्लान के तहत आपको केवल 10 रुपए में 1GB डेटा मिल जाएगा। यानी अगर आप 1 रुपए वाले प्लान से 10 बार रीचार्ज करते हैं तो आपको 1GB डेटा मिल जाएगा। अभी 1GB डेटा के लिए 15 रुपए वाला प्लान लेना होता था। लेकिन अब 1 रुपए वाले नए प्लान से आप 5 रुपए बचा सकते हैं।

119 रुपए के प्लान को रिवाइज्ड किया
कुछ दिनों पहले ही जियो ने अपने सबसे बेसिक डेली डेटा प्रीपेड प्लान को रिवाइज किया है, जिसकी कीमत 119 रुपए है। इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 1.5GB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अन्य फायदों के तौर पर जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें 300 SMS भी ऑफर किए जा रहे हैं।

1 दिसंबर को महंगे किए थे प्लान
एयरटेल और Vi (वोडाफोन-आइडिया) के बाद जियो ने भी 1 दिसंबर से अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। जियो ने अपने प्लान में 21% तक की बढ़ोतरी की है। जियो के 75 रुपए वाले प्लान के लिए 1 दिसंबर से 91 रुपए चुकाने होंगे।

Join Whatsapp 26