[t4b-ticker]

जयपुर संभाग में 30 जन तक रहेगा इंटरनेट बंद, बीकानेर में भी जारी रहेगी नेटबंदी

खुलासा न्यूज बीकानेर। उदयपुर हत्याकांड के बाद तनााव का माहौल है। लोगोंं मेें आक्रोश है। व्यापाारिक संगठन बाजार बंद करने का ऐलान कर रहे है, ऐसे मेंं पुलिस अलर्ट मोड पर है। अभी-अभी जयपुर संभाग में 30 जून तक इंटरनेट बंद करने की पुष्ट जानकारी सामने आई है। इस बारे में आादेश जारी किए गए है। वहीं बीकानेर सहित प्रदेशभर में नेटबंदी जारी रहेगी। एहतियातन रूप से नेटबंदी बढ़ाई गई है। आगामी आदेशों तक इंटरनेट पर पाबंदी बढ़ाई गई है। पहले प्रदेश में इंटरनेट 24 घंटे तक बंद किया गया था।

Join Whatsapp