
बीकानेर संभाग में यहां चौथे दिन भी इंटरनेट बंद, 17 को महापंचायत का एलान, किसान नेता राकेश टिकैत आएंगे




बीकानेर संभाग में यहां चौथे दिन भी इंटरनेट बंद, 17 को महापंचायत का एलान, किसान नेता राकेश टिकैत आएंगे
हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित टिब्बी (राठीखेड़ा) में आंदोलन की आग ठंडी नहीं हो रही। ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री का विरोध जारी है। चौथे दिन (शुक्रवार) भी टिब्बी में इंटरनेट बंद है।
किसान नेता जगजीत सिंह जग्गी ने बताया- अखिल भारतीय किसान सभा व संयुक्त मोर्चे के बैनर तले एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में 17 दिसंबर को महापंचायत होगी। इसमें किसान नेता राकेश टिकैत सहित पंजाब, हरियाणा, यूपी से तमाम बड़े नेता आएंगे।
शुक्रवार को टिब्बी स्थित गुरुद्वारे में कोर कमेटी के सदस्यों की मीटिंग बुलाई गई। किसानों ने कहा- जब तक हनुमानगढ़ के कलेक्टर-एसपी का तबादला नहीं हो जाता, तब तक प्रशासन से वार्ता नहीं करेंगे।
उपद्रव मामले में 107 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। 40 लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं।




