
बीकानेर संभाग के इस जिले में इंटरनेट बंद कलक्टर व एसपी को हटाने की मांग, महिलाओं ने लगाया आरोप पुलिस ने चलाई गोली




बीकानेर संभाग के इस जिले में इंटरनेट बंद कलक्टर व एसपी को हटाने की मांग, महिलाओं ने लगाया आरोप पुलिस ने चलाई गोली
बीकानेर/हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के टिब्बी क्षेत्र में एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर तनाव चौथे दिन भी जारी है। इंटरनेट बंद, कई परिवार गांव छोडक़र गए और ग्रामीण गुरुद्वारे में शरण लिए हुए हैं। किसानों ने कलेक्टर-एसपी का तबादला होने तक बातचीत से इनकार किया है।
टिब्बी का गुरुद्वारा सिंह सभा आंदोलनकारी किसानों और उनके परिवारों का ठिकाना बना हुआ है। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग यहां सुरक्षा की तलाश में पहुंचे हैं। बुधवार को हुए बवाल में घायल हुए कई लोगों का प्राथमिक उपचार भी इसी परिसर में किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई के डर से कई परिवार अपने ही गांव में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।
कलेक्टर और एसपी के स्थानांतरण तक बातचीत नहीं
शुक्रवार दोपहर कोर कमेटी की बैठक गुरुद्वारे में बुलाई गई है। किसान नेताओं ने साफ कर दिया है कि जब तक हनुमानगढ़ कलेक्टर और एसपी का ट्रांसफर नहीं किया जाता, तब तक प्रशासन से किसी तरह की बातचीत नहीं होगी। उनके मुताबिक आंदोलन शांतिपूर्ण था, लेकिन प्रशासन ने बल प्रयोग कर स्थिति को खराब किया।
महिलाओं का आरोप- पुलिस ने गोली चलाई
गुरुद्वारे में मौजूद महिलाओं ने आरोप लगाया कि बवाल के दौरान पुलिस ने गोलियां चलाई। उन्होंने सिंह सभा के अंदर कथित तौर पर मिले कारतूस के खोल भी दिखाए। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस ने संयम रखा होता तो हालात इतने नहीं बिगड़ते।
पुलिस की कार्रवाई के बाद गांव का माहौल तनावपूर्ण है। कई परिवार गांव छोडक़र पास के रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं। फैक्ट्री साइट के आसपास रहने वाले करीब 30 परिवारों ने सुरक्षा के डर से अपने घर खाली कर दिए हैं।




