[t4b-ticker]

बीकानेर संभाग: यहाँ 30 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, धारा 163 लागू, भारी पुलिस बल तैनात

बीकानेर संभाग: यहाँ 30 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, धारा 163 लागू, भारी पुलिस बल तैनात

खुलासा न्यूज़। हनुमानगढ़ जिले के संगरिया कस्बे की धान मंडी में आज किसानों की महापंचायत होगी। यह महापंचायत टिब्बी तहसील के चक पांच आरके (राठीखेड़ा) में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में है। एथेनॉल फैक्ट्री हटाओ–क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले मंगलवार को फैक्टरी से जुड़े एमओयू को रद्द करने और लोगों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग दोहराई गई। महापंचायत को देखते हुए प्रशासन ने संगरिया तहसील एवं इसके आसपास 10 किलोमीटर क्षेत्र में मंगलवार शाम से बुधवार रात तक इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं।

महापंचायत में हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के साथ हरियाणा व पंजाब से भी बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में धारा 163 लागू कर दी गई है। इसके तहत पांच से अधिक लोगों के सार्वजनिक रूप से एकत्र होने पर रोक रहेगी। साथ ही हथियार, लाठी लेकर चलने, अनधिकृत सभाएं करने और धार्मिक स्थलों का उपयोग बैठक या सभा के लिए करने पर भी प्रतिबंध रहेगा।

30 घंटे के लिए इंटरनेट बंद
प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संगरिया तहसील और उसके 10 किलोमीटर के दायरे में मंगलवार शाम 6 बजे से 30 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। इंटरनेट सेवाएं 6 जनवरी शाम 6 बजे से 7 जनवरी रात 11:59 बजे तक बंद रहेंगी। प्रशासन का कहना है कि संभावित भीड़, सभाओं और अफवाहों के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

ये है किसानों की प्रमुख मांगें
किसानों की प्रमुख मांगों में टिब्बी में प्रस्तावित एथेनॉल केमिकल फैक्ट्री के एमओयू को रद्द करना और टिब्बी में पुलिस के साथ हुए टकराव के बाद किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेना शामिल है।

Join Whatsapp