Gold Silver

युवक-युवतियों के परिचय का जरिया बना अन्तर्राष्ट्रीय पुष्करणा ब्राह्मण समाज कुटुंब

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय पुष्करणा ब्राह्मण समाज कुटुंब का तीन दिवसीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में कई युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया और आने वाले दिनों में इनके परिजनों से बातचीत कर आगामी कार्यक्रम आयोजित होंगे। बीकानेर सम्भाग के अध्यक्ष शास्त्रीजी प्रभु ने संचालन करते हुए सभी युवक युवतियों का आपस में परिचय करवाया । कुटम्ब एप्प के एडमिन नरेंद्र प्रकाश बोडा ने कुटुंब संगठन व ऐप्प बनाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज में वैवाहिक व्यापारिक रोजगार में आने वाली समस्याओं का निस्तारण अच्छे स्तर से हल कर सके। इस कड़ी में परिचय सम्मेलन रखा गया। सम्मेलन को लेकर समाज ने बड़ा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर समाज के गणमान्य गोपाल कूड़ अध्यक्ष महाराष्ट्र,रामकिसन,पूर्व आरएएस मनमोहन व्यास,कांता छंगाणी महिला प्रभारी रतलाम,संजू देराश्री महिला प्रभारी बीकानेर, मुकेश छंगाणी अध्यक्ष अमरावती,योगेश बोहरा अध्यक्ष किसनगढ़, उत्तम व्यास उप प्रभारी बीकानेर, मनोज देराश्री,चंद्रेश पुरोहित, जितेंद्र शर्मा प्रताप गढ़ व सन्तोष पुरोहित ने अपने विचार व्यक्त किए।ने अपने विचार रखते हुए बताया कि कुटुंब एप्प के माध्यम से समाज मे एक क्रांति आ गयी है। अंत में ग्रुप संचालक नरेंद्र प्रकाश बोडा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अंतर्राष्ट्रीय पुष्करणा ब्राह्मण समाज के सदस्यों को धन्यवाद दिया और यह सूचित किया कि आगामी कार्यकम के लिए दो दिन में बैठक रखी जायेगी । बीकानेर सम्भाग अध्यक्ष शास्त्रीजी प्रभु ने सभी समाज के बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

Join Whatsapp 26