अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी राठौड़ का निधन, खेल जगत में शोक की लहर

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी राठौड़ का निधन, खेल जगत में शोक की लहर

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि राजेंद्र सिंह राठौड़ अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी (ओएनजीसी) एवं राष्ट्रीय जिम्नास्टर आज हमारे बीच नहीं रहे। उनकी आत्मा की शांति के लिए रेलवे स्टेडियम बास्केटबॉल कोर्ट पर 26 जुलाई 24 को सांय 6:30 शोक सभा रखी गई एवं दो मिनट का मौन रखकर पुण्य आत्मा को श्रध्दांजलि दी गई है एवं सभी खिलाडिय़ों द्वारा पुष्प अर्पित किए गए। सबसे वरिष्ठ बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रभु सिंह बिका ने उनके छोटे से जीवन की बड़ी उपलब्धियों और कामयाबी से प्रेरणा लेने को कहा। श्रद्धांजलि सभा में क़ासिम अली, केसरी सिंह बिका, त्रिलोक सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह पंवार, संपत राठौड़, निशा लिम्बा, शिव दाधीच, महावीर सिंह, सागरमल विश्नोई, शुभम स्वामी, राजपाल सिंह राठौड़, जेनुल हुस्सैन एवं समस्त बास्केटबॉल खिलाड़ीगण व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |