Gold Silver

अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस 12 मई को, रविन्द्र रंग मंच पर आयोजित होगा समारोह

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । अतंराष्ट्रिय नर्सिंग दिवस 12 मई 2022 को रविन्द्र रंगमंच पर बीकानेर जिले की तमाम नर्सिंग कर्मचारियों के द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा।

आयोजन संयोजक अब्दुल वाहिद ने बताया रविन्द्र रंग मंच पर आयोजित यह समारोह सुबह 8 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा। पहले सत्र में नर्सिंग छात्र छात्राओ द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी जाएगी और दूसरे सत्र मे नर्सिंग कर्मचारियो का सम्मान आयोजित किया जाएगा।

आयोजन सचिव पीबीएम वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि समारोह में माननीय गोविन्दराम मेघवाल आपदा केविनेट मंत्री मुख्य अतिथि होंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय नीरज के पवन संभागीय आयुक्त माननीय नारायण झंवर, अध्यक्ष नगर पालीका नोखा, डॉ मोहम्मद सलीम प्रधानाचार्य एंव नियंत्रक सप मेडिकल कॉलेज, बीकानेर, डॉ पी के सैनी अधीक्षक स.चि.वर्ग, बीकानेर, श्री हरीराम पडिहार जिला मुख्य नर्सिंग अधीक्षक पीबीएम अस्पताल बीकानेर, श्री अब्दुल वाहिद प्रधानाचार्य राजकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग, बीकानेर एंव श्री नरेन्द्र कौशिक प्रधानाचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिग, बीकानेर होंगे।

आयोजन समिति के सदस्य संतोष तंवर, शाहनवाज भाटी, रमजान तंवर, सोफिन भाटी, अनिता फलोरेंस, ओम सिंह गहलोत आदि ने सभी नर्सिंग कर्मचारियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की है।

शाहनवाज भाटी ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार समारोह में भाग लेने वालो को एक दिन का विशेष अवकाश दिया जाएगा।

Join Whatsapp 26