
अंतरराष्ट्रीय द्वारिका रणुजा संगम संस्थान संस्थान द्वारा तीर्थ श्री नेतल राणी का मायका में निर्माण शुरू और पोस्टर विमोचन






सुखलेचा का किया मान सम्मान
अंतरराष्ट्रीय द्वारिका रणुजा संगम संस्थान
संस्थान द्वारा तीर्थ श्री नेतल राणी का मायका में निर्माण शुरू और पोस्टर विमोचन
बीकानेर। अंतराष्ट्रीय द्वारिका रणुजा संगम संस्थान द्वारा सियाण भैरु धर्म स्थली पर अमरकोट रुपी राष्ट्रीय तीर्थ नेतल रानी का मायका पीहर व बाबा श्रीरामदेव जी का ससुराल में भूमि पूजन करवाकर निर्माण कार्य शुरु किया जा चुका है। संस्थान के सुप्रीमो प्रकाश सुखलेचा ने बताया कि रामदेव जी के ससुराल के लिए दो बीघा भूमि रुपाराम, अमूराम, अनाराम पुत्र धुडाराम नायक ने दी है। जमीन को समतल के लिए जेसीबी से पूरी जमीन को समतल कराई गई है तथा जमीनी टैक पानी की खुदाई करवाकर व पानी के टैंक व शीतल जल प्याऊ का निर्माण करवा जा रहा है। सभी व्यवस्थाओं को देखने के लिए प्रकाश सुखलेचा सियाण पहुंचे तो ग्रामीणों ने रामदेव जी के ससुराल बनाने के लिए सुखलेचा का भव्य स्वागत स्वागत अभिनन्दन मान सम्मान बहुमान किया और सुखलेचा ने भी ग्राम वासियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया अनिल कुमार रामावत पूर्व सरपंच सियाणा ग्राम पंचायत को नेतल राणी का मायका राष्ट्रीय प्रभारी और गुलाब नायक को कोषाध्यक्ष बनाया सियाणा ग्राम की कार्यकारिणी श्री अनिल कुमार रामावत अति शीघ्र गठित करेंगे राष्ट्रीय तीर्थ के निर्माण का ग्राम वासियों में आनंद और उत्साह देखा गया नेतल राणी का मायका बंटवारे के समय अमरकोट पाकिस्तान में रह गया अमरकोट महाराजा दलपत सिंह सोढा सुपुत्री नेतलदे बाईसा जिनका मायका और बाबा श्री रामदेव जी का ससुराल आने वाले युगों में सियाणा में उसका प्रारूप जाना जायेगा और देखा जाएगा


