[t4b-ticker]

हेरिटेज वॉक के साथ हुआ अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का रंगारंग आगाज

हेरिटेज वॉक के साथ हुआ अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का रंगारंग आगाज
बीकानेर की हवेलियों को कोई आंच नहीं आने दी जाएगी- अर्जुन राम मेघवाल
बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आगाज शुक्रवार को हेरिटेज वॉक के साथ हुआ। हेरिटेज वॉक का आयोजन नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से रामपुरिया हवेली तक किया गया।मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल, बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास और जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने फीता काटकर हेरिटेज वॉक का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री अनिल राठौड़ ने की। इससे पूर्व केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के आगाज की घोषणा की। खास बात ये कि सभी अतिथियों ने वॉक में शिरकत की और रोमांचित नजर आए।
हवेलियों को कोई आंच नहीं आने दी जाएगी
मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि तीन दिवसीय ऊंट उत्सव से बीकानेर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आने वाले समय में हम बजट में भी कुछ ज्यादा प्रयास कर सकते हैं। साथ ही भारत सरकार के कुछ संस्थानों से कलाकारों को जोड़ सकते हैं। हवेली बचाओ अभियान को लेकर श्री मेघवाल ने कहा कि एक हजार हवेलियों वाले बीकानेर शहर में हवेलियों को कोई आंच नहीं आने दी जाएगी।
हेरिटेज वॉक से बीकानेर की संस्कृति को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान”
बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास ने कहा कि हेरिटेज वॉक से बीकानेर की संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि निलेगी। लोग हवेलियों को देखने को लेकर लोग लालायित रहते हैं। पाटा संस्कृति और स्थानीय व्यंजन घेवर, भुजिया, रसगुल्ले, रबड़ी इत्यादि को विश्व स्तर पर पहचान मिलेगी। व्यापार भी बढ़ेगा। लिहाजा बीकानेर को इसका बहुत लाभ होने वाला है।
हेरिटेज वॉक में दिखे स्थापत्य कला, देसी व्यंजन और लोक कलाओं के विविध रंग
नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से रामपुरिया हवेली तक आयोजित हेरिटेज वॉक में बीकानेर की स्थापत्य कला, व्यंजन और लोक कलाओं के विविध आकर्षक रंग देखने को मिले। हैरिटेज वॉक में देशी- विदेशी सैलानी, स्थानीय निवासियों सहित जनप्रतिनिधि व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी बीकानेरी रंगों में सराबोर नजर आए। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, एसडीएम बीकानेर आईएएस सुश्री महिमा कसाना और आईएएस सुश्री स्वाति शर्मा ने तांगे की सवारी की।
25 और 20 किलो की पगड़ी, 40 फीट लंबी मूंछें रही आकर्षण का केन्द्र
वॉक के दौरान लोक कलाकार श्री रमेश व्यास द्वारा पहनी हुई 25 से 30 किलो भार वाली और 2 हजार 25 फीट लंबी पगड़ी, लोक कलाकार श्री श्याम सुंदर व्यास द्वारा करीब 20 किलो भार वाली और 380 मीटर लंबी पगड़ी व मूंछ किंग श्री गिरधर व्यास की दोनों तरफ 20-20 फीट यानी कुल 40 फीट लंबी मूंछें आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थी।
बीकानेरी घेवर, भुजिया और रबड़ी के लिए चटकारे
हेरिटेज वॉक के दौरान भुजिया, घेवर, जलेबी और कचौड़ी बनाने की कला का लाइव प्रदर्शन किया गया। देशी विदेशी पर्यटकों ने बीकानेरी स्वाद का जमकर लुत्फ उठाया। खास बात ये कि मुख्य अतिथि श्री मेघवाल और बीकानेर पश्चिम विधायक श्री व्यास ने भी घेवर बनाए और रबड़ी का लुत्फ उठाया। लोक कलाकारों द्वारा गणगौर के गीत, भजनों की प्रस्तुति दी गई। हेरिटेज के रंगों को करीब से देख कर देशी विदेशी पर्यटक रोमांचित नजर आए।
रामपुरिया हवेली में हवेली संगीत की प्रस्तुति के साथ हुआ समापन
ऐतिहासिक रामपुरिया हवेलियों के पास वॉक का समापन हुआ। रामपुरिया हवेली के अंदर पंडित नारायण दास रंगा और उनकी टीम ने हवेली संगीत की बेहतरीन प्रस्तुति देकर सभी को अभिभूत कर दिया। यहां शेखावाटी की चंग टीम ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। वॉक के दौरान शहर की पूर्व पार्षद और साहित्यकार श्रीमती सुधा आचार्य ने पूरे रास्ते शंख नाद कर वातावरण को गुंजयमान रखा।

सेल्फी और स्वाद के साथ दिखी बीकानेर की अपनायत
हेरिटेज वॉक में सजे धजे रास्ते और सांस्कृतिक व स्थापत्य विरासत के रंगों के बीच देशी विदेशी सैलानी सेल्फी लेते नजर आए।कई स्थानों पर स्थानीय निवासियों ने उत्सव में आए सैलानियों का फूल बरसा कर और माला पहनाकर स्वागत किया। बीकानेर की इस अपनायत से सैलानी भाव विभोर नजर आए।
इस दौरान बीडीए आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता, एसडीएम बीकानेर आईएएस सुश्री महिला कसाना, आईएएस सुश्री स्वाति शर्मा, कोषाधिकारी श्री धीरज जोशी, एडिशनल एसपी श्री चक्रवर्ती सिंह राठौड़, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक श्री महेश व्यास, जिला पर्यटन अधिकारी श्री पवन शर्मा, सहायक पर्यटन अधिकारी श्रीमती नेहा शेखावत, श्री योगेश राय, सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने भी हेरिटेज वॉक में शिरकत की। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में मंच संचालन श्री गोपाल जोशी और श्री राजा सांखी ने किया।
राजस्थानी भाषा एवं साहित्य में जाम्भाणी साहित्य का योगदानज् विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी 11 जनवरी को
बीकानेर,। राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी तथा जाम्भाणी साहित्य अकादमी, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में 11 जनवरी को च्राजस्थानी भाषा एवं साहित्य में जाम्भाणी साहित्य का योगदानज् विषयक एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जाम्भाणी साहित्य अकादमी की त्रैमासिक पत्रिका ज्झीणी वाणीज् का लोकार्पण भी होगा।
अकादमी सचिव शरद केवलिया व कार्यक्रम संयोजक डॉ. हरिराम बिश्नोई ने बताया कि दोपहर 12 बजे जाम्भाणी साहित्य अकादमी भवन, जयनारायण व्यास कॉलोनी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलगुरु प्रो. मनोज दीक्षित होंगे व अध्यक्षता झीणी वाणी के संपादक डॉ. बनवारी लाल सहू करेंगे। सारस्वत वक्ता जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के राजस्थानी विभागाध्यक्ष डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित, विशिष्ट वक्ता राजकीय महाविद्यालय सूरसागर, जोधपुर में सहायक आचार्य हिंदी डॉ. प्रकाशदान चारण तथा बीज वक्ता पूर्व शोध अधिकारी डॉ. कृष्णलाल बिश्नोई होंगे। स्वागत भाषण महासचिव, जाम्भाणी साहित्य अकादमी विनोद जम्भदास व धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष, जाम्भाणी साहित्य अकादमी राजाराम धारणियां देंगे।
जाम्भाणी साहित्य अकादमी के संरक्षक स्वामी कृष्णानंद आचार्य, संरक्षिका डॉ. सरस्वती बिश्नोई, अध्यक्षा डॉ. इंद्रा बिश्नोई, संस्थापक सदस्य इन्द्रजीत बिश्नोई ने बताया कि यह राष्ट्रीय संगोष्ठी आमजन, शोधार्थियों व विशेषकर युवा साहित्यकारों के लिए मार्गदर्शक एवं प्रेरणादायक सिद्ध होगी।

देशी-विदेशी पावणो ने जमकर उठाया बाजरे के खीचड़े, राबड़ी, चूरमे और बाजरे की रोटी का लुत्फ
सांगरी की सब्जी के साथ फळी-फोफळिया का चखा स्वाद
जिला उद्योग संघ में आयोजित हुआ मान मनुहार, ऊंट उत्सव के तहत पहली बार हुआ आयोजन
केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने की मनुहार, विदेशी पावणो के साथ बैठे जाजम पर
विधायक Ÿजेठानंद व्यास ने कहा-ऊंट उत्सव के माध्यम से बीकानेर की संस्कृति को देख और जान सकेंगे पर्यटक
बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के पहले दिन देशी और विदेशी पावणो ने पहली बार जाजम पर बैठकर राजस्थानी देशी भोजन का स्वाद चखा।
जिला प्रशासन तथा पर्यटन विभाग के तत्वावधान् में बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित संघ परिसर में शुक्रवार को लोक कला एवं संस्कृति, लोक उद्यम और व्यंजनों की त्रिवेणी देखने को मिली। केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने विदेशी पावणो की अगवानी की तथा उनके साथ जाजम पर बैठकर बाजरे की रोटी, राबड़ी, खीचड़ा, सांगरी की सब्जी और पापड़-फळी सहित परम्परागत भोजन का लुत्फ उठाया। विदेशी मेहमानों के लिए यह नया अनुभव था। ठेठ राजस्थानी अंदाज में मनुहार की परम्परा के साथ पहली बार आयोजित च्मान मनुहारज् कार्यक्रम में शहर के संभ्रात नागरिकों ने शिरकत की।
केन्द्रीय मंत्री ने बीकानेर की संस्कृति को देश-दुनिया के लिए मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि यहां का अपनापन और परम्पराओं को निर्वहन करने की परम्परा अलहदा है। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि देश और दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों से आए मेहमान बीकानेर की संस्कृति को देखेंगे और इसे समझेंगे। इस दौरान संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि सहित अनेक अधिकारियों ने भी भागीदारी निभाई।
परम्परागत उद्यमों के स्टॉल बने आकर्षण के केन्द्र
इस दौरान जिला उद्योग संघ परिसर में गोबर से बने उत्पादों, ऊन से बने गलीचों, शॉल एवं अन्य उत्पादों, बड़ी, पापड़ तथा हस्तनिर्मित उत्पादों की स्टॉल्स आकर्षण का केन्द्र रहे। सभी ने इनका अवलोकन किया तथा बीकानेर की उद्यम परम्परा को सराहनीय बताया। परिसर में प्रवेश करने वाले पावणो का परम्रागत तरीके से स्वागत किया गया। लोक गीतों की सुमधुर धुनों और लोक वाद्यों की ध्वनि पर पावणे थिरकते दिखे।
बाजोट पर थाल रख जीमेज् पावणे
संघ के सभागार को भोजनशाला का रूप दिया गया, जहां जाजम पर परम्परागत रूप से बैठ तथा बाजोट पर थाल रखकर देशी-विदेशी पावणो ने भाजन ग्रहण किया। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया की अगुवाई मे मेजबानों ने भोजन ग्रहण करवाया। पचीसिया ने जिला उद्योग संघ में स्थापित गैलेरी तथा ओपन जिम की स्थापना के बारे में बताया और अन्य गतिविधियों की जानकारी दी।
सूर्य नमस्कार मुद्रा स्क्ल्पचर्स का किया लोकार्पण
इस दौरान केन्द्रीय मंत्री मेघवाल और विधायक व्यास ने जिला उद्योग संघ परिसर में स्थापित सूर्य नमस्कार की बारह मुद्राओं पर आधारित स्कल्पचर्स का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार के फायदों के बारे बताया और कहा कि यह मुद्राएं आमजन को सूर्य नमस्कार के नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित करेंगी। उन्होंने संदीप नौलखा की पहल पर उद्योग संघ परिसर में तैयार बिजली रहित, पर्यावरण अनुकूल जल शीतलन व्यवस्था का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने उद्योग संघ की गतिविधियों की सराहना की।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, सुमन छाजेड़, पीबीएम अधीक्षक डॉ. बीसी घीया, बीएसएफ के पूर्व डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, राजूवास के कुलसचिव पंकज शर्मा, बीकाजी ग्रुप के दीपक अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध, डॉ. धनपत कोचर, हरिमोहन मूंधड़ा, कन्हैया लाल बोथरा, मुरलीधर झंवर, राधेश्याम झंवर, राजीव शर्मा, जिला उद्योग संघ के सचिव वीरेंद्र किराडू, पारस डागा, भंवरलाल चांडक, नरेश मित्तल और अनंतवीर जैन सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Join Whatsapp