[t4b-ticker]

अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव:ऊंट दौड़ में मदनलाल, ऊंट नृत्य में विजेन्द्र सिंह, ऊंट श्रृंगार में इमरान और ऊंट बाल कतराई में रामलाल का ऊंट बना चैंपियन

अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव- 9 से 11 जनवरी 2026

ऊंटों के हैरतअंगेज करतबों ने सैलानियों को किया हतप्रभ

ऊंट दौड़ में मदनलाल, ऊंट नृत्य में विजेन्द्र सिंह, ऊंट श्रृंगार में इमरान और ऊंट बाल कतराई में रामलाल का ऊंट बना चैंपियन

बीकानेर, 10 जनवरी। अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दूसरे दिन रेगिस्तान जहाज ऊंट के हैरतअंगेज करतब देसी विदेशी सैलानियों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे। शनिवार को राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र ( एनआरसीसी) परिसर में ऊंटों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें ऊंट नृत्य, ऊंट दौड़, साज सज्जा, फर कटिंग की रोमांचक प्रतियोगिताओं का सैलानियों ने खूब लुत्फ उठाया।

ऊंट नृत्य और ऊंट दौड़ प्रतियोगिता रही आकर्षण का मुख्य केंद्र
राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में देसी विदेशी सैलानी पहुंचे। राजस्थानी लोक धुन पर ऊंटों ने ऊंची छलांगे, तो कभी नृत्य कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। पारंपरिक ऊंट सज्जा फर कटिंग की कलाओं को भी सैलानियों ने खूब सराहा।

ऊंटों के साथ सेल्फी खिंचवाते दिखे सैलानी
परिसर में हर तरफ सजे धजे ऊंटों की चमक हर किसी को बरबस ही अपनी और खींच रही थी। यहां पहुंचे लोग ऊंटों की सवारी करने के साथ-साथ सेल्फी लेते भी नजर आए।

ऊंट उत्पादों के स्टॉल्स पर रही भीड़
एनआरसीसी की ओर से ऊंट के दूध से बने विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी और ऊंट के चमड़े से बने उत्पादों की स्टॉल्स भी सैलानियों के आकर्षण का विशेष केंद्र रही। देसी विदेशी पर्यटक ऊंट के दूध से बनी आइसक्रीम इत्यादि का आनंद लेते नजर आए। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री संजय पुरोहित और श्री किशोर सिंह राजपुरोहित ने किया।

ये बने विजेता
1 ऊंट दौड़- प्रथम स्थान पर मदनलाल, दूसरे स्थान पर मोहदीन और तीसरे स्थान पर करणाराम
2 ऊंट नृत्य- प्रथम स्थान पर विजेन्द्र सिंह, दूसरे स्थान पर नंद कुमार
3 ऊंट श्रृंगार- प्रथम स्थान पर इमरान, दूसरे स्थान पर महम्मूद और तीसरे स्थान पर मगाराम का ऊंट रहा।
4 ऊंट बाल कतराई- प्रथम स्थान पर रामलाल, दूसरे पर दनलीया और तीसरे स्थान पर श्रवणराम।

पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री अनिल राठौड़ ने बताया कि इन चारों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रहने वाले विजेताओं को 21 हजार, द्वितीय को 15 हजार, और तृतीय स्थान पर रहने वाले विजेताओं को 11 हजार का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस दौरान निगम पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री अनिल राठौड़, सहायक निदेशक श्री महेश व्यास, जिला पर्यटन अधिकारी श्री पवन शर्मा, सहायक पर्यटन अधिकारी श्रीमती नेहा शेखावत, श्री योगेश राय सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में विदेशी और देशी सैलानियों ने शिरकत की।

Join Whatsapp