अंदरूनी खींचतान : गहलोत बोले- सरकार गिराने में पायलट-शेखावत मिले हुए थे

अंदरूनी खींचतान : गहलोत बोले- सरकार गिराने में पायलट-शेखावत मिले हुए थे

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ सचिन पायलट को भी निशाने पर लेकर फिर चर्चा छेड़ दी है। केंद्रीय मंत्री को विधायक खरीद फरोख्त से जुड़े केस में नोटिस देने के मुद्दे पर ​सीएम ने इशारों में कहा कि, सिंह और सचिन पायलट सरकार गिराने के षडयंत्र में मिले हुए थे। गहलोत ने सीकर के कोठ्यारी में कहा- सबको मालूम है आपने खुद ने सरकार गिराने का षडयंत्र किया। अब आप सचिन पायलट का नाम ले रहे हो कि उन्होंने चूक कर दी। प्रूफ हो गया, ठप्पा लगा दिया। आप खुद उनके साथ मिले हुए थे।

उलटा चोर कोतवाल को डांटे
गहलोत ने कहा- कानून अपना काम कर रहा है। गजेंद्र सिंह को नोटिस लेट सर्व हुआ है। बचते रहे, आखिर में कोर्ट से नोटिस सर्व हो ही गया है। इन्हें वॉइस सैंपल देने में तकलीफ क्या है? ये दिल्ली कोर्ट में स्वीकार भी कर चुके हैं कि इनकी वॉइस है वो।

पुलिस भी स्वीकार कर चुकी है एफिडेविट के अंदर। लोकेश शर्मा के खिलाफ इन्होंने जो केस दर्ज करवाया है, वह तो उलटा चोर कोतवाल को डांटे वाली बात है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |