Gold Silver

बीकानेर शहर में जान ले रहे ब्याज माफिया!, पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात ब्याज माफिया

– खाजूवाला पुलिस थाने ने की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में कई लोग कंगाल हो रहे है, कई आत्महत्या के प्रयास कर चुके है तो कई एक-दूसरे के खूनी दुश्मन बनते जा रहे है। वजह ब्याज माफिया । यह माफिया इतना बड़ा ब्याज लेते हैं कि तीन माह में ब्याज और मूल राशि एक समान हो जाती है। आज यानी रविवार को खाजूवाला पुलिस ने इस धंधे में लिप्त आरोपी बीाकनेर मुक्ताप्रसाद के दीपक रुपेला को गिरफ्तार कर लिया है। ानाधिकारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपी पर धारा 420, 406, 327, 384 व 120बी के तहत मामला दर्ज था।
गौरतलब रहे कि आरोपी दीपक रुपेला वही है जिस पर बीकानेर के पोपली परिवार को फर्जी तरीके से अरेस्ट करवाकर पीछे से मकान का सामान बाहर फेंकवाने का आरोप है। बताया जाता है कि पोपली परिवार ने आरोपी दीपक से बड़े ब्याज पर पैसे ले रखे थे, जो ना चुका पाने पर नयाशहर थाने से मिलीभगत करते हुए पोपली परिवार को घर से बेदखल किया गया था ।

Join Whatsapp 26