Gold Silver

इंटर चेंज किसानों का अधिकार है राजाराम मील

खुलासा न्यूज़ बीकानेर। इंटरचेंज की मांग को लेकर आज दसवें दिन भी धरना जारी रहा ।
विदित रहे की जिलेभर के विभिन्न राजनैतिक व किसान संगठनों ने इस आंदोलन का समर्थन किया है
इस अवसर पर आज राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने धरना स्थल पर सभा को को संबोधित किया व एक अगस्त को जिला मुख्यालय पर होने वाली महापंचायत को हर संभव समर्थन देने का एलान किया । इस अवसर पर बीकानेर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सेवानिवृत्त IPS मदन मेघवाल ने धरना स्थल पर पहुंच कर क्षेत्र वासियों की मांग को वाजिब ठहराया व अपनी पार्टी की ओर से आन्दोलन को कंधे से कंधा मिलाकर समर्थन देने का वादा किया इसी क्रम में मरूप्रदेश निर्माण मोर्चा के जयवीर गोदारा ने इंटर चेंज की महता पर प्रकाश डालते हुए जिले के बहुत बडे़ कृषि हब व विशेष सांस्कृतिक क्षेत्र को भारत माला सड़क सुविधाओं से वंचित रखना बहुत बडी़ भूल बताया।
विगत दिवस राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनिवाल ने धरना पर पहुंच कर आंदोलन को हर संभव सहयोग देने का वादा किया बेनिवाल ने कहा कि यह क्षेत्र सांस्कृतिक आर्थिक व ऐतिहासिक क्षेत्र में विशेष स्थान रखता है फिर भी सरकार द्वारा अनदेखी करना इस क्षेत्र के लोगों के साथ नाइंसाफी है । इस अवसर पर किसान नेता कॉमरेड लालचंद भादू ने अपने ओजस्वी भाषण से धरना स्थल को संबोधित किया तथा सरकार को चेताया यदि एक अगस्त को होने वाली महापंचायत को अपनी पार्टी की ओर से समर्थन देनै की घोषणा की ।।
इस अवसर पर नोपाराम जाखड़ पूनमचंद नैण छोगाराम तर्ड़ जेठाराम लाखूसर आदि ने धरना स्थल को संबोधित किया।।।

Join Whatsapp 26