[t4b-ticker]

इंटरसेप्टर वाहन की ड्यूटी एक ही एसआई के भरोसे, रोटेशन व्यवस्था पर सवाल

इंटरसेप्टर वाहन की ड्यूटी एक ही एसआई के भरोसे, रोटेशन व्यवस्था पर सवाल

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। इंटरसेप्टर वाहन की तैनाती को लेकर व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं। जानकारी के अनुसार, कई दिनों से इंटरसेप्टर गाड़ी की ड्यूटी लगातार एक ही सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के जिम्मे लगाई जा रही है, जबकि अन्य क्षेत्रों में यह ड्यूटी रोटेशन प्रणाली के तहत नियमित रूप से बदली जाती है। संबंधित क्षेत्र में इंटरसेप्टर गाड़ी को पूरी तरह एक ही अधिकारी पर निर्भर कर दिया गया है, जिसके कारण न केवल कार्य का बोझ बढ़ रहा है बल्कि ड्यूटी के निष्पादन पर भी असर पड़ रहा है। सामान्य प्रक्रिया के अनुसार इंटरसेप्टर वाहन की जिम्मेदारी समय-समय पर बदलती रहती है, जिससे सभी अधिकारियों को समान अवसर मिल सके और व्यवस्था संतुलित बनी रहे। एक ही अधिकारी को जिम्मेदारी देने से न केवल ड्यूटी असंतुलित होती है, बल्कि इससे थकान और कार्य-दबाव भी बढ़ता है। विभाग की बेहतरी और कुशल संचालन हेतु यह आवश्यक है कि इंटरसेप्टर जैसे महत्वपूर्ण वाहन की तैनाती रोटेशन प्रणाली के अनुसार की जाए, ताकि सभी अधिकारी समान रूप से अपनी जिम्मेदारी निभा सकें। बीकानेर में अभी ये स्थिति है की एक ही वाहन को कभी जयपुर रोड कभी गंगानगर रोड तो कभी जोधपुर जाने वाली रोड पर देखा जा सकता ही। ऐसे में इसको लेकर बड़े अधिकारीयों को गौर करने की आवश्यकता है। इसको लेकर किसी एक की बजाय रोटेशन प्रणली से ड्यूटी लगनी चाहिए।

इंटरसेप्टर वाहन से जांचते है स्पीड
पुलिस विभाग ने हाईवे और शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए इंटरसेप्टर वाहन उपलब्ध करवाया गया है। ये वाहन तेज़ रफ़्तार गाड़ियों की जांच, ट्रैफिक उल्लंघन रोकने और आपात स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए उन्नत तकनीक से लैस किए जाते हैं।

Join Whatsapp