कलेक्टर का लूणकरणसर क्षेत्र मे सघन दौरा, सरकारी कार्यालयो का किया निरक्षण

कलेक्टर का लूणकरणसर क्षेत्र मे सघन दौरा, सरकारी कार्यालयो का किया निरक्षण

खुलासा न्यूज लोकेश बोहरा खुलासा। बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल गुरुवार को लुणकनसर क्षेत्र में सघन दौरे पर रहे इस दौरान उनके साथ उपखंड अधिकारी लूणकरणसर अशोक जी रिणवा डीवाईएसपी नारायण जी बाजिया तहसीलदार जी विकास अधिकारी शीला देवी एक्स ई एन आईजीएनपी एक्स ई एन जोधपुर विद्युत उप निदेशक कृषि विभाग कैलाश चौधरी थानाधिकारी सुमन परिहार नायब तहसीलदार मदन सिंह यादव उन्होंने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया जिला कलेक्टर सबसे पहले एसडीम ऑफिस तहसील पंचायत समिति का निरीक्षण किया और विभिन्न पत्रा वलियों का अवलोकन किया तथा कर्मी को कोई गंभीरता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए उसके बाद लूणकरणसर हॉस्पिटल का निरीक्षण किया डाक्टरों से बातचीत की टीकाकरण के बारे में ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण पर जोर देने के लिए कहा रोजा गांव मैं पोली हाउस का निरीक्षण किया 13CHD मैं फिर आईजीएनपी रेस्ट हाउस गए उसके बाद कालू गए वहां परभारतमाला रोड का निरीक्षण किया

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |