
बीकानेर: शहरभर में अपराधियों के खिलाफ सघन तलाशी अभियान, कई वांछित और बदमाश गिरफ्तार





बीकानेर: शहरभर में अपराधियों के खिलाफ सघन तलाशी अभियान, कई वांछित और बदमाश गिरफ्तार
बीकानेर। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए रविवार को बीकानेर शहर के कई इलाकों में सघन तलाशी अभियान (सर्च ऑपरेशन) चलाया। एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी की अगुवाई में पुलिस की टीमों ने पूरे शहर को एरिया डॉमिनेशन मोड में लेकर जगह-जगह दबिश दी।
अभियान की पूरी जानकारी:
-
गंगाशहर क्षेत्र में सीओ पार्थ शर्मा और एसएचओ परमेश्वर सुथार की टीम ने मंगलम अपार्टमेंट में सर्च ऑपरेशन चलाया।
-
सदर सीओ विशाल जांगिड़, एसएचओ दिगपाल सिंह (सदर थाना) और एसएचओ गोविंद सिंह (बीछवाल थाना) ने भुट्टों के बास में दबिश दी।
-
जेएनवीसी और नयाशहर क्षेत्र में सीओ श्रवण दास संत और एसएचओ विक्रम तिवाड़ी (नयाशहर), कोटगेट और मुक्ताप्रसाद थानों की टीमें, जाब्ते के साथ जम्भेश्वर नगर में सघन तलाशी अभियान में जुटीं।
-
करीब 150 जवानों को पूरे ऑपरेशन में शामिल किया गया।
कार्रवाई का परिणाम:
-
इस पुरी कार्रवाई में करीब 150 जवानों को लगाया गया है। अब तक की कार्रवाई में पुलिस ने दो वांछित को पकड़ा है। वहीं एनडीपीएस के 4 और सक्रिय बदमाश 4 पकड़े है।
बीकानेर पुलिस ने अपराधियों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए साफ कहा है कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों और अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी जारी रहेंगे। सभी थानों के अधिकारी अलर्ट मोड में हैं और सतत सर्च ऑपरेशन की रणनीति पर कार्य कर रहे हैं।

