Gold Silver

इंटेलिजेंस पुलिस ने 4 लोगो को दबोचा, पाकिस्तान को भेज रहे थे खुफिया रिपोर्ट

बाड़मेर। राजस्थान की इंटेलिजेंस पुलिस ने बाड़मेर से 4 लोगों को पकड़ा है। जो पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे हैं। चार पाक जासूसों को अलग-अलग जगहों से डिटेन किया है। इसमें एक जासूस आईएसआई के बुलावे पर कई बार पाकिस्तान भी गया। जहां जाकर वहां पर देश की गोपनीय व सामाजिक सूचनाएं दीं। जासूस का पाकिस्तान एंबेंसी के अधिकारियों से भी सीधा संबंध सामने आ रहा है। एटीएस सहित सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है।
खुफिया पुलिस के सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया- राजस्थान की सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिल रहा था कि बाड़मेर के जासूस पाकिस्तान को सूचनाएं भेज रहे हैं। राजस्थान इंटेलिजेंस की सूचना पर जयपुर एसओजी टीम ने बीते दो दिनों में अलग-अलग जगहों से 4 संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। पूछताछ के बाद चारों को एसओजी टीम जयपुर ले गई। जयपुर में एटीएस सहित अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों गहनता से पूछताछ कर रही हैं।
20 से ज्यादा बार पाकिस्तान जा चुका आरोपी
एसओजी सूत्रों से जानकारी मिली है कि टीम ने मंगलवार को जिले के शिव इलाके से एक संदिग्ध रतन खान (52) पुत्र जीवरे खान पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था। सीमा पर लगातार देश की गोपनीय सूचनाएं भिजवा रहा था। 20 से ज्यादा बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है। उस पर एजेसियों की लगातार निगाह रखी गई। जासूसी से संबंधी पुख्ता इनपुट मिलने के बाद एक दिन पहले पकड़ा गया। जो बाड़मेर में लंगो की ढाणी धारवी का रहने वाला है।
आईएसआई के लिए तैयार करता था लोग
आरोपी की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संपर्क होने तथा दिल्ली में पाकिस्तानी एंबेंसी के अधिकारियों से संपर्क होने की बात सामने आई है। आरोपी स्थानीय लोगों को पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के लिए तैयार करता था। फिर उन्हें पाकिस्तान भी भिजवाता था। एंबेसी से वीजा भी क्लियर करवाता था।
तीन अन्य को भी पकड़ा गया
वहीं, चौहटन इलाके के एक संदिग्ध को पकड़ा है। वहीं, दो अन्य संदिग्ध जासूसों को भी पकड़ा है। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां चारों से पूछताछ कर रही है। एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ से इस संबंध में फोन पर बात की तो उन्होंने कार्रवाई करने से इनकार किया है।

Join Whatsapp 26