
संक्रमितों के आंकड़ों में घालमेल,सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग





खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक ओर तो कोरोना के संक्रमण में आमजन में भय का माहौल है। वहीं दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी संक्रमितों की सूचियों में नाम डबल और गलत होने से अब पॉजिटिव के आंकड़ों को लेकर संशय की स्थिति पैदा हो गई है। गुरूवार को आई तीसरी लिस्ट में ऐसी गड़बड़ी सामने आई है। इस प्रकार की आएं दिन आ रही गड़बडिय़ों को लेकर पहले से ही सोशल मीडिया पर एक जंग छिड़ी हुई है। फिर आज ऐसी गफलत के चलते आमजन में इस धारणा को ओर प्रबल कर दिया है। अभी जारी लिस्ट में आई नं 0809300071901,0809300071905,0809300071938,0809300072188,0809300071752,0809300071574,0809300071838,0809300071861,0809300071894 वाले नंबर वाले रोगियों के नाम दो बार छपे होने से अब आंकड़ों को बढ़ाने का खेल दिखाई दे रहा है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। कई लिस्टों में तो पॉजिटिव मरीज जो इलाज ले रहे है उनकी रिपोर्ट दुबारा पॉजिटिव आने पर उन्हें पॉजिटिव दर्शाया जा रहा है। जबकि उनक ी ऐसे मरीजों की रिपोर्ट दुबारा आने पर उनको गिनती मेें शामिल नहीं किया जाता।

