
सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट करके महिला की बेइज्जती की






बीकानेर। सोशल मीडिया पर अश्लील बात लिखकर पोस्ट करने से एक महिला की बेइज्जती हुई और महिला ने थाने पहुंच कर युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। गांव मोमासर निवासी मैनादेवी पत्नी रामूराम सांसी ने करणसर सरदारशहर निवासी मांगीलाल पुत्र रामलाल सांसी के खिलाफ आरोप लगाए है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया फेसबुक पर अश्लील बात लिखकर पोस्ट कर दिया जिससे मानहानि व बेइज्जती की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई पूर्णमल को दे दी है।


