Gold Silver

संविधान निर्माता बाबे साहेब की तस्वीर का अपमान, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर का अपमान का मामला सामने आया है। जहां एक कार्यक्रम में कार्यकर्ता संविधान निर्माता बाबे साहेब की तस्वीर को संभालना ही भूल गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह वीडियो मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के स्वागत कार्यक्रम का बताया जा रहा है। जिसमें संविधान निर्माता की तस्वीर कार्यकर्ताओं के पैरों पड़ी नजर आ रही है। लेकिन खुलासा न्यूज पोर्टल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हालांकि एक दूसरे कार्यक्रम में अर्जुनराम मेघवाल बाबे साहेब की तस्वीर को सिर पर लगाते हुए नजर आ रहे है। बता दें कि अर्जुनराम मेघवाल अंबेडकर साहेब के अनुयायी है, लेकिन केंद्रीय कानून मंत्री के कार्यक्रम में इस तरह की चूक होना कही ना कही बड़ी मानवीय भूल या लापरवाही को दर्शाता है। अब मामले को कांग्रेस नेताओं ने मुद्दा बनाया लिया है। वहीं ट्विटर पर भी यूजर्स ने केंद्रीय मंत्री से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26