स्वाइन फ्लू व अस्थमा सहित कई बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश
बीकानेर। मौसम ने करवट ली है। रात में हल्की ठंड का अहसास होने लगा है। पीबीएम हॉस्पिटल में अस्थमा रोगी बढऩे लगे हैं। अगले 20 दिन तक स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रहना होगा। स्वाइन फ्लू सहित अन्य मौसमी बीमारियों फैलने की आशंका कलेक्टर ने जताई है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर मौसमी बीमारियों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि मां और बच्चे के उच्च स्वास्थ्य स्तर को बनाए रखने तथा किशोरी बालिकाओं में एनीमिया के नियंत्रण हेतु विशेष रूप से जिला स्तर पर बनाए गए मां एवं पुकार एप में शत प्रतिशत सूचनाओं का समयबद्ध इंद्राजहोना आवश्यक है। जितनी भी डिलीवरी व एनीमिया जांच की रिपोर्ट लंबित है उन्हें रविवार तक पूरा कर लिया जाए। उन्होंने खंड वार डाटा एंट्री की समीक्षा की और जिला व ब्लॉक स्तर से प्रतिदिन इसकी निगरानी के निर्देश दिए।
मौसमी बीमारियों की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने डेंगू – मलेरिया के ग्राफ में गिरावट पर कहा कि यह आईडीएसपी सेल सहित संपूर्ण स्वास्थ्य विभाग की सतत निगरानी से संभव हो पाया है। उन्होंने अगले 20 दिन तकसर्विलांस को मजबूत रखने की हिदायत दी है। उन्होंने आगामी माह में स्वाइन फ्लू तथा अन्य वायरल बीमारियों पर भी नजर रखने के निर्देश एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह राठौड़ को दिए। प्रतिमाह जिला स्वास्थ्य समिति कीबैठक से पूर्व समस्त चिकित्सा अधिकारियों की बैठक आयोजित कर इन हाउस समीक्षा के निर्देश भी जिला कलेक्टर ने दिए।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार, जिला टीबी अधिकारी डॉ सीएस मोदी, जिला ड्रग वेयर हाउस प्रभारी डॉ नवल किशोर गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, ब्लॉकसीएमओ, बीपीओ व शहरी ग्रामीण अस्पतालों के चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।