केंद्र सरकार का 30 जनवरी के लिए निर्देश, सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश दो मिनट का रखें मौन

केंद्र सरकार का 30 जनवरी के लिए निर्देश, सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश दो मिनट का रखें मौन

नई दिल्ली। 30 जनवरी को शहीद दिवस है। शहीद दिवस पर जनता और सरकार संजीदगी दिखाए इसके लिए केंद्र सरकार ने निर्देश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि, सभी को दो मिनट का मौन रखना होगा। मौन के लिए अलर्ट करने के लिए 10.59 बजे से 11 बजे तक सायरन बजेगा।
केंद्र सरकार का 30 जनवरी के लिए निर्देश, सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश दो मिनट का रखें मौन
शहीद दिवस 30 जनवरी को पूरे देश शोक में डूबा रहता है। 30 जनवरी को शहीद दिवस को लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए निर्देश जारी किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेजे गए पत्र में देश के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए लोगों की याद में 30 जनवरी को दोपहर 11 बजे दो मिनट का मौन रखने को कहा गया है। ये भी कहा गया है कि इसका सख्ती से पालन किया जाए। गृह मंत्रालय के पत्र में दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार 30 जनवरी को दोपहर 11 बजे पूरे देश में दो मिनट का मौन रखा जाएगा। इस दौरान किसी भी तरह का कामकाज और आवाजाही नहीं होनी चाहिए। ये भी कहा गया है कि जहां भी संभव हो दो मिनट का मौन शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद सायरन या आर्मी गन से सिग्नल देना होगा। सायरन 10.59 बजे से 11 बजे तक बजेगा। वहीं 11.02 मिनट पर भी सायरन को दोबारा बजाया जाएगा।
सिग्नल सुनते ही अपने स्थान पर मौन धारण करें
एजेंसी के अनुसार, गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार, सिग्नल सुनते ही सभी लोगों को अपने स्थान पर खड़े होकर मौन धारण करना होगा। जहां सिग्नल सिस्टम उपलब्ध नहीं होगा, वहां दो मिनट के मौन संबंधी उपयुक्त निर्देश जारी किए जा सकते हैं।
शहीद दिवस की गंभीरता का रखें ध्यान
गृह मंत्रालय के पत्र में कहा गया है कि, पहले यह पाया गया है कि कुछ दफ्तरों में दो मिनट के मौन के दौरान आम लोग सामान्य रूप से अपने कामकाज में लगे रहते हैं। इस अवसर पर ऐसा करना ठीक नहीं है। सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश यह सुनिश्चित करें कि शहीद दिवस की गंभीरता का ध्यान रखा जाए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |