पेयजल आपूर्ति नियमित करने के दिए निर्देश

पेयजल आपूर्ति नियमित करने के दिए निर्देश

पेयजल आपूर्ति नियमित करने के दिए निर्देश
बीकानेर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना ने गुरुवार देर रात आम्बासर में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों से संवाद कर समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति में सुधार, पेयजल टंकी के जीर्ण शीर्ण स्थिति को ठीक करवाने तथा खेल मैदान के लिए जमीन आवंटित सहित विभिन्न परिवाद दिए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तीन में से दो नलकूप खराब होने के कारण पेयजल आपूर्ति की समस्या है। इस पर एडीएम (प्रशासन) ने अधिषाशी अभियंता को टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करवाने को कहा। ग्रामीणों द्वारा खेल मैदान के लिए जमीन आवंटित करने की मांग पर एडीएम ने पटवारी को तुरंत आवंटन प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बारहवीं कक्षा में 96त्नअंक प्राप्त करने वाली एक छात्रा चंचल सुथार की हौंसला अफजाई की और छात्रा को डायरी एवं पैन देकर सम्मानित किया। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने चंचल सुथार तथा उसके पिताजी का साफा पहनाकर अभिनंदन किया।
एडीएम डॉ मीना ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी सर्वे करवा कर स्कूल से वंचित बच्चों को शिक्षा से जुड़वाएं।
ग्रामीणों ने बिजली कटौती नहीं करने, चिकित्सक व‌ पशु चिकित्सक लगाने की मांग रखी। इस डॉ मीना ने वेटरनरी मोबाइल वैन के गांव में शिविर आयोजित करने के संबंध में जानकारी ली और यहां शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। इस दौरान बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |