Gold Silver

मासिक समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शत प्रतिशत पंजीकरण करने के दिये निर्देश

खुलासा न्यूज़
लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।
बीकानेर।खंड लूणकरणसर में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में डॉक्टर राजेश गुप्ता, आरसीएचओ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा डॉक्टर विभय तंवर , बीसीएमओ लूणकरणसर की अध्यक्षता में ब्लॉक लूणकरणसर की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राज्य सरकार की फ्लैगशिप स्कीम चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में डॉक्टर राजेश गुप्ता ने विस्तृत चर्चा की गई और इसमें पुकार कार्यक्रम, शक्ति और मातृ एवं शिशु पोषण दिवस तथा वीएचएससी को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को प्रसार प्रसार में प्रयोग करते हुए गेर पंजीकृत परिवार को योजना से जोड़ने का कार्य करें। एमएनजेवाई, एमएनडी वाई तथा शुद्ध के लिए युद्ध फ्लैगशिप कार्यक्रमो में किसी भी लापरवाही के लिए अधिकारी ओर कार्मिक जिम्मेवार होंगे। साथ ही संस्थागत प्रसव में प्रगति लाने और जहां पर बिल्डिंग उपलब्ध है और संस्थागत प्रसव नहीं करवाये जा रहे हैं उनको इस माह में प्रसव करवाने के निर्देश दिए गए तथा मिसिंग डिलीवरी को चिकित्सा अधिकारी मॉनिटर कर 15 नवंबर 2022 तक फीड करवाने का कार्य करवाया जाए। इनके साथ ही आरसीएच गतिविधियों (एएनसी पंजीकरण, पूर्ण टीकाकरण), जननी शिशु सुरक्षा व राजश्री योजना, कोविड टीकाकरण, अन्तरा इंजेक्टेबल, पुकार अभियान, आई एच आई पी पोर्टल में एस, पी, एल फॉर्म्स एंट्री स्थिति तथा मौसमी बीमारियां आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।समीक्षा बैठक में बीपीएम फ़ारूक़ कोहरी ने संस्थानवार उनके लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने व रिपोर्टिंग कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण करने को निर्देशित किया।
बैठक में समस्त चिकित्साधिकारी एवं उपकेंद्र एएनएम आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26