शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन, राजस्थान में निजी-सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास के निर्देश - Khulasa Online

शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन, राजस्थान में निजी-सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास के निर्देश

खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के बढ़ते केसों के बीच शिक्षा विभाग ने नए सिर से गाइडलाइन जारी कर दी है। सरकारी व निजी स्कूलों को बच्चों को ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। बच्चों को अनुपस्थित रहने पर ऑनलाइन मटेरियल भी उपलब्ध कराना होगा।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम की ओर से सभी जिलों में स्कूलों को भेजे गए आदेश में कहा है कि स्माइल, आओ घर से सीखें, ई-कक्षा और अन्य ऑनलाइन स्टडी मटेरियल बच्चों को उपलब्ध कराएं। अगर स्टूडेंट स्कूल आ रहा है तो भी उसे ऑनलाइन मटेरियल दिया जाए। इसके साथ ही स्कूल के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी अत्यावश्यक है।

– कलेक्टर को अगर ये लगता है कि उनके एरिया में स्कूल की छुट्टी करनी चाहिए तो वो अतिरिक्त मुख्य सचिव से बातचीत करके इस बारे में निर्देश जारी कर सकते हैं।
– सभी स्कूल संचालकों को अभिभावकों से लिखित परमिशन लेनी होगी कि वो अपनी मर्जी से बच्चों को भेज रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26