
कोचिंग संस्थानों में पढऩे वाले बच्चों के हेलमेट के लिए संस्थानों को किया पाबंद, देखे वीडियों






बीकानेर। बीकानेर में शहर में संचालित हो रही कोचिंग संस्थानों के साथ मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में एक बैठक रखी गई जिसमें संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुढानिया शामिल रहे। इस मौके पर संभागीय आयुक्त ने सभी कोचिंग संस्थानों को पाबंद किया कि कोचिंग सेंटर में आने वाला प्रत्येक बच्चा यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट पहनकर ही कोचिंग आए इसकी जिम्मेदार कोचिंग संस्थान के प्रशासन की है। बगैर हेलमेट अगर कोई बच्चा आता है तो उसको समझाए और हेलमेट पहने से होने वाले बचाव के बारे में जानकारीदी जाये। तथा हाल ही में एक सर्वे हुए जिसमें यह सामने आए कि कोचिंग संस्थान व स्कूली बच्चे नशे की लत की ओर जा रहे है इसके लिए बच्चों को जागरुता लेकर आनी है जिससे की हम उनके जीवन को बचा सके। क्योकि कई बार देखा कि कोचिंग सेटर स्कूली बच्र्चेे हेलमेट नहीं पहनते है जिससे उनके जीवन का संकट हर समय बना रहता है। इसके लिए पुलिस व यातायात व कोचिंग संस्थानों व पुलिस प्रशासन संयुक्त रुप काम करना चाहिए जिससे की बच्चों में डर बात नहीं रहे है।
वीडियों: वीडियों खुलाासा न्यूज राजेश छंगाणी


