
शहर में 6 घंटें में हुई इतने एमएम बारिश की जगह जगह भर गया पानी





बीकानेर। पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार शाम के बाद शहर में झमाझम बारिश हुई। शाम साढ़े पांच बजे से रात 11.30 बजे तक शहर में 24.3 एमएम बारिश हुई। बारिश के बाद छह घंटे में 10 मिमी तक तापमान गिर गया। शहर के साथ-साथ गांवों में भी बारिश का दौर दूसरे दिन भी जारी रहा। पांचू, गजनेर, नाल सहित कई गांवों में दोपहर बाद बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग के मुताबिक तीन मई तक विक्षोभ का असर रहेगा। शहर में 28 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था। कई हिस्सों में बारिश-आंधी आई। शनिवार को दोपहर के समय तो शहर में बूंदाबांदी हुई लेकिन शाम बाद हुई झमाझम बारिश से शहर तर हो गया। बारिश के कारण निचले एरिया में पानी भर गया। वहीं बिजली गुल हो गई। इसी वजह से दिन का पारा 33.6 डिग्री तक पहुंच गया। बीती रात का न्यूनतम तापमान भी 21.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौजूदा विक्षोभ का असर रविवार को और रहेगा। सोमवार के बाद मंगलवार फिर नया विक्षोभ आ रहा है। इस कारण दो से पांच मई के बीच कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार हैं। लगातार दो विक्षोभ के कारण गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं शाम साढ़े छह बजे बाद शुरू हुए बारिश के दौर के कारण शहरी क्षेत्र में रात 11 बजे तक बिजली गुल रही।

