लेबर इंस्पेक्टर को गोलियों से भूना, मौत, आरएसी जवान ने किया मर्डर

लेबर इंस्पेक्टर को गोलियों से भूना, मौत, आरएसी जवान ने किया मर्डर

लेबर इंस्पेक्टर को गोलियों से भूना, मौत, आरएसी जवान ने किया मर्डर

जयपुर। मॉर्निंग वॉक से लौट रहे लेबर इंस्पेक्टर को आरएसी जवान ने गोलियों से भून दिया। इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हत्यारा जवान अजय और इंस्पेक्टर शंकर लाल रिश्ते में साला-जीजा हैं। जिस लड़की से शंकर ने अजय की सगाई कराई थी वो उसे परेशान कर रही थी। शक है कि इसी से नाराज होकर उसने हत्या की है। घटना बगरू थाना इलाके में मंगलवार सुबह 6.30 बजे की है। पुलिस ने बताया की हत्यारा अजय कटारिया (32) श्रीराम नगर, फुलेरा का रहने वाला है। आरएसी में 12वीं बटालियन में पोस्टेड है। मृतक अधिकारी शंकर लाल बलाई रिश्तेदारी में उसका जीजा लगता है। आरोपी अजय सुबह जयपुर से बगरू में शंकर लाल के घर पहुंचा था। उस वक्त शंकर लाल मॉर्निंग वॉक पर गए थे। वे जैसे ही वापस लौटे तो हत्यारे ने एसएलआर राइफल से करीब 7 राउंड फायर कर दिए। हत्या के बाद आरोपी ने फुलेरा थाना में सरेंडर कर दिया।

सगाई टूटने के बाद से डिप्रेशन मे था आरोपी
आरोपी ने पुलिस को बताया कि शंकरलाल ने जिस युवती से उसकी सगाई कराई थी, उसकी कहीं ओर प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस कारण उसकी युवती से उसकी कहासुनी हो गई, फिर विवाद बढ़ गया। जवान ने इस बीच आमने-सामने बैठकर बात करने का प्रस्ताव दिया तो युवती ने कहा कि ने शंकर लाल भाई साहब ने बात करने के लिए मना किया है। इस बात को लेकर जवान अजय पिछले काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |