
थानाधिकारी नवनीत पहुंचे बड़ा बाजार, किया चौकी का निरीक्षण





खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर के बड़ा बाजार टैक्सी स्टैण्ड के पास बनी पुरानी पुलिस चौकी पिछले काफी सालों से बंद पड़ी है जिसको शुरु करवाने के लिए क्षेत्रवासियों ने कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह को अवगत कराया तथा बताया कि पुलिस चौकी बनी हुई उसमें स्टाफ की तैनाती हो जाये तो क्षेत्रवासियों को कई समस्यों से निजात मिल जायेगी। क्योंकि अक्सर देखा जाता है टैक्सी स्टैण्ड पर खड़े वाहन सही ढंग से खड़े नहीं होने के कारण आये दिन झगड़े होते है तथा दिनभर बाजार में भीड़भाड़ रहती है जिससे यातायात व अन्य समस्या सामने आती है। जिसको ध्यान में रखते हुए क्षेत्रवासियों ने जब थानाधिकारी को चौकी को पून: चालू करवाने के लिए कहा कि अपने कार्य में तप्पर रहने वालें थानाधिकारी तुरंत चौकी का निरीक्षण करने पहुंचे और किसी तरह से उसको चालू कि जाये उस पर विचार विर्मश किया गया तथा लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही चौकी को चालू कर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी जायेगी। इस मौके पर एड. ओम प्रकाश भादाणी, एड. महेन्द्र जैन, श्रीपुष्टिकर पुरोहित भादाणी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी उर्फ डॉलर, भैरुरतन भादाणी, एड. शिव प्रकाश भादाणी, कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रकाश भादाणी ब्रह्मदेव भादाणी, बुलाकीदास मारु सहित कई क्षेत्रवासी उपस्थित थे।


