
पुलिस महानिरीक्षक पासवान पहुंचे महाजन, अर्जुनसर-जैतपुर चेक पोस्ट का किया निरीक्षण,महाजन पुलिस के कार्यो की सराहना,






बीकानेर। बीकानेर पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान महाजन पहुंचकर अर्जुनसर व जैतपुर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। वहीँ बेहतर कार्यवाही के लिए महाजन पुलिस की सराहना की । सीआई को आचार सहिंता की पालना में कोई कौताही नही बरतने के निर्देश दिए। मिली जानकारी के विधानसभा चुनाव को लेकर महाजन पुलिस ने अर्जुनसर व जैतपुर में चेक पोस्ट लगाकर 24 घण्टे निगरानी रखी जा रही है। वही पंजाब व हरियाणा से आने वाले वाहनों की सघनता से जांच की जा रही है।बुधवार देर सायं को बीकानेर पुलिस महानिरीक्षक पासवान ने पंजाव व हरियाणा राज्य के बॉर्डर पर स्थित अर्जुनसर व जैतपुर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। महाजन सीआई गणेश बिश्नोई को आचार सहिंता की पालना में कोताही नही बरतने के निर्देश दिए है। जिलों व अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों की सख्ताई से जांच के बाद जाने दिया जाए। महाजन पुलिस द्वारा बेहतर कार्यवाही करने पर एसपी ने सीआई सहित स्टाफ की पीठ थपथपाई व प्रशंशा की। वही आचार सहिंता का उलंघन करने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है। महाजन पुलिस भी संघन जांच कर लगातार कार्यवाही कर रही है। पुलिस में अभी तक मादक प्रदार्थ सहित नगदी राशि जब्त करने की कार्यवाही कर चुकी है।


