बीकानेर/ इंस्पेक्टर नवीन ने बहादुरी से बचाई जान, चलती ट्रेन से गिरी महिला व बच्ची को खींचकर बाहर निकाला, देखें वीडियो

बीकानेर/ इंस्पेक्टर नवीन ने बहादुरी से बचाई जान, चलती ट्रेन से गिरी महिला व बच्ची को खींचकर बाहर निकाला, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक की मुस्तैदी के चलते महिला व एक बच्ची की जान बची। मामला लालगढ़ रेलवे स्टेशन का है। मंगलवार को महिला का चलती ट्रेन से उतरते समय पैर फिसल गया। महिला का संतुलन बिगड़ गया । वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसने ही वाली थी कि रेसुब इंस्पेक्टर  नवीन कुमार राही ने दौड़कर तुरंत महिला व बच्ची को खींच लिया। नवीन कुमार ने बहादुरी ने महिला व 6 माह की बच्ची की जान बचाई।
बताया जाता है कि महिला के साथ उसके पति व ससुर भी थे। महिला के पति व उसके ससुर ने गाड़ी चलने से पहले अपना सामान उतार लिया लेकिन महिला गाड़ी में ही थी और वह चलती गाड़ी से उतने का प्रयास में नीचे गिर गई। महिला का नाम रजिया बानो पत्नी महबूब अली निवासी भुट्टों का बास पिताश्री होटल के पीछे बीकानेर की रहने वाली थी। महिला गिरने से काफी घबराई गई। इंस्पेक्टर नवीन की बहादुरी पर महिला के पति व उसके ससुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

https://www.youtube.com/watch?v=E1UxzsQUngc

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |