Gold Silver

संयुक्त निदेशक ने नोखा अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कई डॉक्टर्स व नर्सिग स्टाफ मिले अनुपस्थित

बीकानेर। राज्य सरकार के निर्देश पर चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक औचक निरीक्षण करने नोखा की जिला अस्पताल पहुंचे। औचक निरीक्षण की सूचना मिलने पर अस्पताल में हड़कंप मच गया। चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी ने सुबह 9 बजे से 9.30 तक अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ मौके पर गैरमौजूद मिले, जिस पर उपस्थिति रजिस्टर में सभी की अनुपस्थिति लगाई गई और ऑनलाइन डाटा भी फीड किया। संयुक्त निदेशक ने निरीक्षण में अस्पताल की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इसके अलावा डॉ. देवेंद्र चौधरी ने जिला अस्पताल की लैब, दवा उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्था का जायज़ा लिया और कर्मचारियों की उपस्थिति, सरकारी योजनाओं की प्रगति, साफ सफाई की जांच कर आवश्यक जानकारियां ली। इस दौरान संयुक्त निदेशक ने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

Join Whatsapp 26