Gold Silver

किशोरगृह, शिशुगृह व बालिकागृह का किया निरीक्षण

बीकानेर। जिला बाल कल्याण समिति न्यास पीठ बीकानेर के सदस्यों ने किशोरगृह, शिशुगृह व बालिकागृह का निरीक्षण किया व इनकी व्यवस्था की जानकारी ली। समिति द्वारा पांच गुमशुदा बालिकाओं को बालिकागृह में प्रवेश दिलाया गया और 6 बालिकाओं को बालिकागृह में उनके माता पिता को सुपुर्द किया गया। आवासित गुमशुदा बालक को उसके गृह स्थान सोलन हिमाचल प्रदेश से जानकारी लेकर उसे गृह स्थान भेजने की प्रक्रिया कि पूरी की गई। निरीक्षण के दौरान समिति के अध्यक्ष किरण सिंह , सरोज जैन, जुगलकिशोर व्यास, आईदान, हर्षवर्धन सिंह भाटी शामिल रहे उन्होंने बताया कि सभी स्थानों में रहने व खाना पीने की उचित व्यवस्था थी। बाल कल्याण समिति द्वारा बालिकागृह में आवासित बालिकाओं के रचनात्मक, कलात्मक कार्यों को सीखने के लिए प्रेरित किया गया एवं इसके लिए आवश्यक सामान उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था की गई।

Join Whatsapp 26