
इनसो ने घोषित की प्रदेश कार्यकारिणी, नीरज सिहाग प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त






जयपुर – जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो ने जयपुर में सफल स्थापना दिवस समारोह व छात्र संघ चुनाव में दमदार एंट्री के बाद अपनी प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की है। जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला मंगलवार को जयपुर प्रेस क्लब पहुँचे व प्रेस वार्ता कर इनसो राजस्थान की नयी टीम की घोषणा की। दिग्विजय चौटाला ने बताया कि इनसो के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श करके इनसो की नयी टीम का गठन किया है। दिग्विजय चौटाला ने ऐलान किया कि गंगानगर निवासी नीरज सिहाग इनसो राजस्थान के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे।
इनसो की नयी टीम के बारे में जानकारी देते हुए जेजेपी प्रधान महासचिव ने बताया बीकानेर निवासी बालकिशन नैन संगठन को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी को निभायेंगे तो वहीं बीकानेर निवासी श्याम सुंदर सिहाग संगठन के प्रदेश महासचिव होंगे।
जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने इनसो राजस्थान की नयी टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राजस्थान का छात्र व युवा वर्ग इनसो की तरफ उम्मीद भरी निगाह से देख रहा है व सभी पदाधिकारियों को दिन रात छात्रों के बीच रहकर छात्र कल्याण के लिए कार्य करना है।


