Gold Silver

पूर्व विधायक के नाम का तोड़ा शिलालेख, अज्ञात के खिलाफ़ कर्रवाई की मांग

पूर्व विधायक के नाम का तोड़ा शिलालेख, अज्ञात के खिलाफ़ कर्रवाई की मांग
बीकानेर। पूर्व विधायक किशनाराम नाई के नाम का शिलालेख मुख्य बाजार के प्याऊ पर लगाया हुआ था परन्तु आज सुबह देखा तो वो तोड़ा हुआ मिला। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शिलालेख को तोड़ा गया है। इस हरकत पर नाई समर्थक किशनसिंह राजपुरोहित, उम्मेद मुगल, पूर्णमल स्वामी, हड़मान नाई, प्रकाश जांगिड़, केके जांगिड़, कन्हैयालाल स्वामी ने विरोध जताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की व 2 दिनों में कार्यवाही नही होने पर प्रदर्शन की चेतावनी भी प्रशासन को दी। इस दौरान नाई के पोते आशीष जाडि़वाल मौके पर पहुंचे व इस घटना का विरोध जताते हुए पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी देते हुए अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Join Whatsapp 26