शांतक्रान्ति संघ की अभिनव पहल, बीकानेर में शुरू होगा नि:शुल्क इनर एम्पॉवर वेलनेस सेंटर

शांतक्रान्ति संघ की अभिनव पहल, बीकानेर में शुरू होगा नि:शुल्क इनर एम्पॉवर वेलनेस सेंटर

– योग गुरु संजीव कश्यप व डॉ. सिद्धार्थ आसवाल देंगे सेवाएं
– पोस्टर का हुआ विमोचन
खुलासा न्यूज बीकानेर। आचार्य श्री विजय राज जी म.सा. की प्रेरणा से, श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में एस.एफ.यू. संकल्प समिति द्वारा राष्ट्रव्यापी “आत्महत्या मुक्ति अभियान” चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य सिद्धि की परिकल्पना को लेकर पूरे भारत में इनर एम्पॉवर वेलनेस सेंटर शुरू किए जा रहे हैं ।

इस अभियान के अंतर्गत अवसाद से ग्रसित होकर आत्म हत्या की रोकथाम के लिए यह संस्था कार्य कर रही है, अभियान में कार्यकर्ताओं द्वारा पुरे भारत में अलग-अलग स्थानों में वेलनेस सेंटर खुल रहे है। संस्था के राष्ट्रीय संयोजक संजय जैन सांड ने बताया कि अभियान के अर्न्तगत मुख्य रूप से संकल्प पत्र भरवाना, सामूहिक शपथ दिलवाना, स्कूल- कॉलेजों में सेमिनार, सहायता केंद्र, रैली , केनोपी द्वारा जनजागरूकता जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में बीकानेर में एक अभिनव प्रयास के रूप में “इनर एम्पॉवर वेलनेस सेंटर” की स्थापना की जा रही है, जिसके पोस्टर का विमोचन आज शहर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड, महामंत्री मोहन सुराणा, बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी, अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन व जैन महा सभा के अध्यक्ष विनोद बाफना व पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा के कर कमलों से किया गया इस कार्यक्रम में समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहें, संस्था के राजस्थान प्रभारी सुरेन्द्र डागा ने बताया कि यह केन्द्र मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरूशुल्क सेवाएं प्रदान करेगा।

 

इस सेंटर में अंतर्राष्ट्रीय रोवर अवार्ड से सम्मानित “योग गुरु संजीव कश्यप” द्वारा योग एवं मेडिटेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे, वहीं “डॉ. सिद्धार्थ आसवाल” द्वारा वैज्ञानिक एवं मनोवैज्ञानिक आधार पर काउंसलिंग सेवाएं प्रदान की जाएगी। जानकारी देते हुवे सांड ने बताया कि इस वेलनेस सेंटर के शुभारंभ समारोह का आयोजन 11 जुलाई को प्रात: 9रू30 बजे बीकानेर स्थित गोगा गेट सर्किल के पास श्री गौड़ी पार्श्वनाथ बैंक्वेट हॉल में किया जाएगा। पोस्टर विमोचन के अवसर पर, अन्तर्राष्ट्रय वेश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य विजय बाफना, राजेश गोयल, सरला लोहिया, ममता राठी, किशन लोहिया, मुदित खजांची, रिद्धकरण सेठिया, जेठमल नाहटा, हंसराज डागा, विजय कोचर, डॉ संजय कोचर, सुरेन्द्र जैन बद्धानी, सुशील बंसल, ओम प्रकाश करनाणी, गणेश बोथरा, कन्हैयालाल बोथरा, प्रकाश सेठिया, सी ए विनोद पारख, विनोद गोयल, कमल बोथरा, पंकज बांठिया, इंद्र चांडक, सुरेश गुप्ता, सुनीता बाफना, सुरभि अग्रवाल, विनोद देवी कोचर, शांतिलाल कोचर, दिनेश महात्मा, के के सिंह, वीरेंद्र अभाणी, बाबूलाल मोहता, सी ए सोहनलाल बैद, प्रेम खंडेलवाल, झुमर सोनी, कृष्ण बिहारी गुप्ता, कुणाल कोचर, अंकित बाफना, किशन अग्रवाल आदि अनेक गणमान्य जन की उपस्थिति रही।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |