Gold Silver

इनोवा कार में लगी आग,चार जनों ने कूदकर बचाई जान,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के जामसर थाना क्षेत्र के  लाखूसर  गांव के पास एक इनोवा गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी चालक की सूझबुझ से गाड़ी सवार चार जनों ने कूद कर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार बीकानेर से राजासर जा रही इनोवा गाड़ी में लाखूसर  के पास अचानक आग लग गई ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने समझदारी दिखाते हुवे गाड़ी रेतीले धोरे पर चढा गाड़ी रोकी गाड़ी में सवार चार लोगों ने गाड़ी से कुद कर जान बचाई। वही गाड़ी पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में आग का कारण तेज गर्मी से शार्ट सर्किट माना जा रहा है। जामसर पुलिस सुचना के बाद मौके पर पहुंची।

Join Whatsapp 26