खुलासा स्टिंग : गर्भ में पल रहे मासूमों की हो रही हत्या, पीबीएम के सामने मेडिकल वाले करते हैं ऐसा गंदा काम

खुलासा स्टिंग : गर्भ में पल रहे मासूमों की हो रही हत्या, पीबीएम के सामने मेडिकल वाले करते हैं ऐसा गंदा काम

खुलासा न्यूज, बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम के ठीक सामने मेडिकल स्टोर्स पर गर्भपात की खतरनाक दवाइयां धड़ल्ले से बिक रही हैं। जिन दवाईयों को डॉक्टर की अधिकृत पर्ची के बिना बेचा जाना गैर कानूनी है। मेडिकल स्टोर संचालक न केवल दवाइयां बेच रहे हैं बल्कि इसके अलावा और क्या उपाय किए जाएं जिससे गर्भपात आसानी से हो सकता है उसकी जानकारी भी देते हैं। खुलासा टीम ने सोमवार को एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए पीबीएम अस्पताल के सामने मेडिकल स्टोर्स पर गर्भपात की दवाईयों के चल रहे खतरनाक खेल को उजागर किया। इस दौरान कुछ मेडिकल स्टोर संचालक जहां गर्भपात की दवाइयां बेचते हुए नजर आए तो कुछेक ने तो बिना किसी डर के मनमान दाम वसूल कर कुछ ही मिनटों में दवाई की व्यवस्था कर दी। खुलासा द्वारा स्टिंग करने का उद्देश्य इस खतरनाक खेल को उजागर करना है जिससे किसी महिला या उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की जान लेने का जिम्मेदार बन सकता है।

जानिए क्या कहती है सीनियर प्रोफेसर डॉ. संतोष खजोटिया
पीबीएम हॉस्पीटल की प्रसूता एवं स्त्री रोग विभाग की सीनियर प्रोफेसर डॉ. संतोष खजोटिया ने बताया कि इन दवाइयों का लगातार सेवन गर्भवती महिला की जान पर खतरा साबित हो सकता है। इसके अलावा मुख्य दुष्परिणाम अत्यधिक रक्तस्त्राव, उल्टी सिरदर्द, दस्त के रूप में सामने आ सकते हैं। डॉक्टर की सलाह के बिना ली गई इस तरह की दवाइयां न केवल स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं बल्कि कई बार गर्भपात अधूरा भी रह जाता है जो गर्भवती की जान को खतरा साबित हो सकता है। गर्भपात की दवाइयां डॉक्टर की सलाह से ही लेनी चाहिए।

Join Whatsapp 26