
मासूम नाना के साथ जा रहा था खेत, अचानक जीप ने मारी टक्कर मासूम की हुई मौत






रावतसर। निकटवर्ती चक 4 डीडब्ल्यूएम में अपने नाना के साथ खेत जा रहे 11 वर्षीय बालक को जीप ने टक्कर मारी दी। इससे बालक की मौत हो गई। हादसे के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दोपहर को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार दिशान्त (11) पुत्र प्रहलाद जाट निवासी दीनगढ़ सुबह लगभग नौ बजे अपने नाना रामप्रताप भांभू के साथ खेत जा रहा था। घर से निकल कर थोड़ी दूर पहुंचे तो पीछे से बोलेरो जीप आई। उसके चालक राकेश पुत्र अमरदीपसिंह बिजारणिया ने तेज व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए दिशांत को टक्कर मार दी। इससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर एएसाई राजवीर बेनीवाल मौके पर पहुंचे। इस संबंध में रामप्रताप पुत्र कुंभाराम जाट ने जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसकी जांच हैड कांस्टेबल सत्यनारायण को सौंपी गई है।
तुरंत पता चल जाएगी शरीर में पॉइजन-ड्रग के ओवरडोज की मात्रा, डीएनए की जांच सुविधा भी होगी शुरु
आज लौटना था अपने गांव
मृतक बालक के नाना रामप्रताप ने बताया कि लगभग दस दिन पूर्व ही अपनी मां के साथ दिशांत ननिहाल आया था। उनको मंगलवार शाम ही अपने गांव दीनगढ़ लौटना था। प्रतिदिन की तरह वह मेरे साथ खेत जाने की जिद्द करने लगा। उसे यह कहकर मना कर दिया कि आज तो उसे गांव लौटना है, अत: घर पर ही रहे। मगर बालक नहीं माना। ऐसे में उसको लेकर खेत रवाना हुआ। रास्ते में उसका हाथ पकड़ा हुआ था कि पीछे से जीप आई तथा दिशांत को टक्कर मार दी। इससे वह लगभग 8-10 फीट ऊंचा उछल कर गिरा। जीप चालक ने भी जिस साइड में दिशान्त गिरा, उसी साइड में गाड़ी घुमा दी। इससे तेज गति से जीप उसके ऊपर से निकल गई। दिशान्त एकलौता पुत्र था।
मां की चित्कार सुनकर फट गया कलेजा
हादसे की खबर सुनकर दिशा दिशांत की माता व अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। जब उनको बालक की मौत की खबर मिली तो चित्कार गूंज उठी। बेसुध सी होकर रोती बालक की माता को देखकर सबका कलेजा फट सा गया। परिजनों व ग्रामीणों ने नम आंखों के साथ बालक की माता को ढांढ़स बंधाने का प्रयास किया।


