नहर में डूबने से मासूम की मौत, 50 घंटे की मशक्कत के बाद मिला शव

नहर में डूबने से मासूम की मौत, 50 घंटे की मशक्कत के बाद मिला शव

बीकानेर. बीकानेर के खाजूवाला में इंदिरा गांधी नहर परियोजना में गिरी 13 वर्षीय मासूम बालिका का एसटीआरएफ की टीम ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर आरडी 573 के पास से शव बरामद किया। हादसे के करीब 50 घंटे बाद नहर से बालिका का शव बरामद किया गया। नहर से शव निकालकर छतरगढ़ पुलिस ने अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 13 साल की गायत्री अपने ननिहाल आई हुई थी और नहर के किनारे बच्चों के साथ खेलते-खेलते नहर में गिर गई थी। जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू की गई। लेकिन सफलता नहीं मिली तो एसडीआरएफ की टीम की मदद से लगातार नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। ऐसे में सर्च ऑपरेशन के दौरान इंदिरा गांधी नहर परियोजना के आरडी 573 के पास शव बरामद किया गया।
गौरतलब है कि इन दिनों इंदिरा गांधी नहर परियोजना काल का ग्रास बनती जा रही है। करीब पांच दिन पहले भी एक युवक की इसी नहर में गिरने से मौत हो गई थी। जिसके बाद ये लगातार दूसरी घटना सामने आई है। ऐसे में लगातार इस प्रकार की हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस और आमजन भी चिंतित है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |