
अंदरूनी सियासत गरमाई, पायलट को कांग्रेस की लीडरशिप देने की मांग






पांच राज्यों के चुनावों में कांग्रेस की बुरी तरह हार के बाद अब अंदरूनी सियासत गरमा गई है। असंतुष्ट नेताओं का धड़ा एक बार फिर सक्रिय होकर पार्टी में बदलाव की मांग उठाने की तैयारी कर रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान किसी युवा नेता को सौंपने की मांग उठने लगी है। कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता और लेखक संजय झा के अलावा अजमेर लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार रहे रिजु झुनझुनवाला ने सचिन पायलट को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का सुझाव दिया है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के जी-23 के नेताओं ने भी बैठक कर कमान युवा हाथों में सौंपने की मांग उठाई है।
संजय झा ने लिखा- अब वक्त आ गया है कि पायलट को कांग्रेस का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। पायलट मेहनती, 24 घंटे काम करने वाले, जीत के लिए लालायित और अच्छे वक्ता हैं। संजय झा ने पांच राज्यों में कांग्रेस की बुरी तरह हार के बाद संगठन के स्तर पर बड़े पैमाने पर बदलाव करने की मांग की है।


