
मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,हत्या का मामला दर्ज





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में अपराधों का ग्राफ अब तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। चोरी व लूट की वारदातों के बाद अब हत्या के मामले भी बढ़ गये है। शनिवार रात लूणकरणसर में एक युवक की हत्या के बाद अब श्रीडूंगरगढ़ में युवक के साथ मारपीट वाले युवक ने दम तोड़ दिया। जिसका मामला अब हत्या में दर्ज हो गया। एएसपी सुनील कुमार ने बताया कि 25 जुलाई को बीकानेर का नारायण उर्फ नरेश गहलोत की बिग्गा गांव में मारपीट हुई थी। जिसकी शनिवार सुबह पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक के मौत की सूचना के बाद श्रीडूंगरगढ़ सीआई वेदपाल मय टीम पीबीएम अस्पताल पहुंचे। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |