घायल गिद्ध के प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को किया सुपुर्द, इन युवाओं की रही सजगता

घायल गिद्ध के प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को किया सुपुर्द, इन युवाओं की रही सजगता

खुलासा न्यूज बीकानेर। घायल पशु, पक्षियों के लिए नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने वाली परमार्थ सेवा समिति ने बुधवार को एक घायल गिद्ध के प्राथमिक उपचार के पश्चात वनविभाग के वनपाल जेठमल शर्मा एवं सहायक वनपाल सुरेन्द्र कुमार को बेणिसर बारी में सुपूर्द किया। समिति के अध्यक्ष अविनाश व्यास ने बताया कि कुछ युवकों ने सुजानदेसर स्थित गोचर में गंभीर अवस्था में कटे हुए पंख वाला एक गिद्ध देखा, जिसे बेणिसर बारी स्थित परमार्थ सेवा समिति से जुड़े अंशु पुरोहित के घर लेकर आए, वहां से समिति अध्यक्ष व्यास गिद्ध के प्राथमिक उपचार हेतु गोगागेट स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय ले जाया गया, तत्पश्चात वन विभाग के हेल्पलाइन नम्बर पर फोन कर सूचना दी गई। वहां से कुछ समय पश्चता वनपाल जेठमल शर्मा, तथा सहायक वनपाल सुरेन्द्र कुमार बेणिसर बारी पहूंचे जहां समिति से जुड़े जागरूक युवा साथियों के सहयोग से गिद्ध को वन विभाग के कार्मिकों को सुपुर्द किया गया।

संरक्षित श्रेणी के गंभीर घायल पक्षियों को नहीं मिलता रात्रि में उपचार

परमार्थ सेवा समिति के अध्यक्ष अविनाश व्यास बताया कि उनकी टीम द्वारा अनेक बार राज्य सरकार द्वारा घोषित संरक्षित श्रेणी के गंभीर रूप से घायल पक्षी जैसे गिद्ध, चील, बाज, इजिप्शन, आदि के उपचार हेतु बीकानेर मे जन्तुआलय, पशु चिकित्सालय आदि राजकीय स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं है।
इस मामले में व्यास ने कहा कि मकर सक्रांति के अवसर होने वाली पतंगबाजी से काफी पक्षी घायल होते है, जिसे समय पर उपचार नहीं मिलने पर उनकी मृत्यु भी हो सकती है अत: सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जागरूक युवाओं के सहयोग से घायल पक्षियों को प्राथमिक उपचार मिल जाता है।

इन युवाओं की रही सजगता

परमार्थ सेवा समिति के अंशु पुरोहित, एडवोकेट शिव कुमार पुरोहित, अभिषेक व्यास, गणेश आचार्य, गौतम पुरोहित, मुकेश मारवाड़ी, सहित अन्य युवाओं ने घायल गिद्ध की सेवा सुश्रुषा कर वन विभाग को सुपूर्द किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |