
सड़क हादसे में घायल की मौत,जानवर आ जाने से हुआ था हादसा






खुलासा न्यूज,बीकानेर।
सड़क हादसे में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा 22 अक्टूबर को गांव मेघासर से नाईयों की बस्ती जाने वाली सड़क पर हुआ था। जब कोडटा निवासी 21 वर्षीय नख्तसिंह पुत्र दीपसिंह की बाइक के सामने अचानक पशु आ गया, जिससे हादसा हुआ। नख्तसिंह को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई रूपसिंह ने गजनेर पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका छोटा भाई नख्तसिंह 22 अक्टूबर को मेघासर से नाईयों की बस्ती ग्रामीण सड़क पर मोटरसाईकिल से जा रहा था। इस दौरान अचानक सड़क पर गाय आ जाने से एक्सीडेंट हो गया। जिसमें उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया।


