
लावारिस स्थिति में मिली घायल युवती, नहीं बता पा रही खुद के बारे में, पुलिस जुटी पहचान करने के प्रयास






खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में शनिवार रात करीब नौ बजे एक युवती बदहवास स्थिति में लावारिस मिली है। जानकारी के अनुसार कस्बे में कालू रोड पर युवती बदहवास स्थिति में देखी गई तो मौहल्लेवासियों ने उसे संभाला। देखा तो युवती के एक पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था और वह खुद के बारे में स्पष्ट नहीं बता पा रही थी। इस पर मौहल्लेवासियों ने पुलिस को सूचना दी व आपणो गांव सेवा समिति के कार्यकर्ता उसे एंबुलेंस से थाने ले गए। जहां से पुलिस की मौजूदगी में युवती का स्वास्थ्य परीक्षण श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल में करवाया गया। युवती बार-बार किसी के द्वारा अपने पिता को मार देने की बात व खुद को गाड़ी में लाकर यहां छोडऩे की बात कह रही है। युवती को पुन: थाने ले जाया गया है एवं उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।


