Gold Silver

घायल साइक्लिस्ट ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में चल रही राज्य स्तरीय रोड रेस साइक्लिंग प्रतियोगिता में रविवार को एक हादसे में घायल युवा साइक्लिस्ट ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार सुबह हुए हादसे के बाद बीकानेर के उभरते साइक्लिस्ट दिनेश  गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें तुरंत पीबीएम में भर्ती करवाया गया। जहां उनकी हालात गंभीर होता देख जयपुर रैफर कर दिया गया। जयपुर जाते समय रास्ते में दिनेश की सांसे थम गई। बताया जा रहा है कि अंडर-18 टीम के इस युवा खिलाड़ी की आज ही प्रतियोगिता थी। प्रतियोगिता के दौरान ही यह हादसे का शिकार हो गया। दिनेश के असामयिक निधन पर राजस्थान साइक्लिंग एसासिएशन ने गहरी संवेदना जताई है। प्रदेश सचिव ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने कहा कि हमने एक उभरते खिलाड़ी को खो दिया। जिसकी भरपाई कर पाना संभव ही नहीं है।

Join Whatsapp 26