
थार गाड़ी चढ़ाकर किया घायल,अस्पताल पहुंचते-पहुचंते हो गई मौत,हत्या का आरोप





खुलासा न्यूज,बीकानेर। गाड़ी चढ़ाकर युवक की हत्या कर देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में पुरानी गिन्नाण्ी निवासी पूर्णमल भाटी ने घनश्याम पुत्र ओमप्रकाश व दो-चार अन्य आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। घटना 13 नवम्बर की अल सुबह की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि घनश्याम ने जान से मारने की नियत से उसके बेटे कपिल पर थार गाड़ी से टक्कर मारी। इस दौरान अन्य आरोपियों ने उसके बेटे के साथ मारपीट की। प्रार्थी के अनुसार जब मारपीट हुई तो उसके बेटे ने शोर शराबा किया तो मोहल्लेवासी आ गए। इस दौरान आरोपी भाग गए। जहां से प्रार्थी के बेटे को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गयी।


