पर्यावरण सरंक्षण की पहल,बांटे खाद वाले लड्डू

पर्यावरण सरंक्षण की पहल,बांटे खाद वाले लड्डू

बीकानेर। पर्यावरण को बचाने के लिए जहां अनेक संस्थाएं पौधे लगा रही है।  वही खत्री मोदी  समाज की महिला समिति ने एक अनूठी पहल करने हुए खाद वाले लड्डू तैयार कर उनका  वितरण किया। इन लड्डूओ में बीज डाल कर उनको तेयार किया गया हैं। जिनका वितरण  समाज की महिलाओं को कर इनको गड्ढे खोदकर लगाने का आव्हान किया। यह निर्णय खत्री  मोदी समाज सर्वजिनक प्रन्यास महिला समिति की चिंतन बैठक में लिया गया। प्रन्यास अध्यक्ष  महावीर प्रसाद मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में महिला सशक्तीकरण पर चर्चा की। स ंयोजक मधु खत्री ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए समसाइक्लोजिस्ट डॉ अनुराधा  पारीक ने कहा कि महिलाओं में मैनेजमेंट की कला होती है।  कार्यक्रम की संरक्षक अंजना खत्री  ने कहा कि  समाज की महिलाओं को ज्यादा ज्यादा संगठन से जुडऩा चाहिए। इस अवसर पर   रमेश कुमार खत्री, श्रीनारायण प्रसाद मोदी,इंदिरा बालेचा,उर्मिला खत्री,सरोज खत्री,संजू खत्री  आदि शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |